राहुल गांधी को सभी वर्गों का सम्मान करना चाहिये-भूपेंद्र चौधरी
- सीसीएस यूनिवर्सिटी में अभिनंदन समारोह
- जाट महासभा ने किया भूपेंद्र चौधरी का सम्मान
- अपराध, अपराधियों से मुक्त होगा यूपी-भूपेद्र
- राहुल बड़े परिवार के प्रतिनिधि हैं, सभी का सम्मान करें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बार-बार जिस तरह देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री के बारे में कांग्रेस और कांग्रेस के नेता आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं या करते रहे हैं ये सब उसी का परिणाम है। राहुल गांधी देश के बहुत बड़े परिवार के प्रतिनिधि हैं, उन्हें सभी का सम्मान करना चाहिये। समाज का गरीब, शोषित समाज भी अब राजनीतिक शिखर पर पहुंच रहा है, कांग्रेस को यह स्वीकार करना चाहिये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित जाट महासभा के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के पीछे उनके आपत्तिजनक बयानबाजी है। राहुल व कांग्रेस को समाज के प्रत्येक वर्ग का सम्मान करना चाहिये। यूपी में कानून व्यवस्था के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है। भाजपा का संकल्प है कि प्रदेश को अपराध व अपराधियों से मुक्त कर दिया जायेगा। जिसने भी अनैतिक कार्य किये हैं सभी को सजा मिलेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यश्र ने यह भी कहा कि जाट महासभा का यह आयोजन एक सामाजिक आयोजन है। समाज के लोगों ने उन्हें इसमें बुलाया है यह उनके बहुत गौरव की बात है। इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी को जाट समाज के हितों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से केंद्र में मिले आरक्षण को दोबारा दिलाने की मांग की गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र में मिले आरक्षण को निरस्त कर दिया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्ष संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौ.एचपी सिंह परिहार ने की।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/