हरदोई: प्रेमी ने शादी के लिए लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, अब गया जेल ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

हरदोई: प्रेमी ने शादी के लिए लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, अब गया जेल ।।

97 Views

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लव जिहाद मामले में नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी हुई है. शाहाबाद थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. फिर उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही उसके ऊपर शादी से पहले धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला 10 दिसंबर को दर्ज किया था. फिर लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा भी जोड़ी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.बता दें, आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहाई निवासी आजाद ने दो साल पहले गांव की ही एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया , इसके साथ ही उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. जब लड़की शादी के लिए राजी हो गई तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. इससे नाराज किशोरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।  इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई का कहना है कि आजाद नाम के युवक पर उसकी प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि उसने  प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया , पुलिस ने बुधवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *