- भूकंप से हिला पाकिस्तान, लोंगों में दहशत
- पाकिस्तान की राजधानी के अस्पतालों में अपातकालीन घोषित
- पाक के अलावा पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके
- अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा भूकंप का केंद्र
पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात 6.8 की तीव्रता से आये भूकंप में 11 लोंगों की मौत हो गई। जबकि 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई है जिसके चलते लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गये हैं।
पाकिस्तानी विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा है। जिसकी गहराई 180 किलोमीटर थी।मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार इस्लामाबाद से लेकर पेशावर, चरसड्डा, रावलपिंडि व लाहौर समित विभिन्न शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। इसी के साथ गुजरांवालाए गुजरातए सियालकोटए कोट मोमिनए मढ़ रांझाए चकवालए कोहाट और गिलगित.बाल्टिस्तान इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सामने आई टीवी फुटेज में देखा गया है कि लोग दहशत के चलते सड़कों पर निकल आये हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में बताया गया है कि भूकंप के दौरान रावलपिंडी के बाजारों में भगदड़ की सूचना मिली थी।पाकिस्तान के सरकारी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति को संभालने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। वहींद एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर मुल्क की राजधानी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।बताते चलें पाकिस्तान के अलावा भारतए अफगानिस्तानए तुर्कमेनिस्तानए कजाकिस्तानए ताजिकिस्तानए उज्बेकिस्तानए चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।