उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1277 नये संक्रमित केस मिले ,1765 हुए स्वस्थ ।।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1277 नये मामले आये हैं जबकि इस अवधि में 1765 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं । राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां लोक भवन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में 1277 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में 17,801 कोरोना के एक्टिव मामले है जिसमें से 7,758 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,29,863 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं तथा 3,22,105 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है । उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1835 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1765 लोग कोविड-19 से ठीक होकर घर भेज दिए गये हैं। अभी तक 5,43,344 लोग कोविड-19 से ठीक होकर हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,74,343 क्षेत्रों में 4,87,516 टीम दिवस के माध्यम से 3,04,50,346 घरों के 14,84,14,003 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। श्री प्रसाद ने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी ऐप निरन्तर लोकप्रिय हो रहा है। अब सुदूरवर्ती ग्रामों में रहने वाले लोग इसके माध्यम से डाॅक्टर से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर रहे है। इस पोर्टल के माध्यम से कल एक दिन में 3802 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक 2,76,360 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया ।।