होली से पहले एलपीडी गैस सिलेंडर कंपनियों ने ग्राहकों को महंगाई का झटका दे दिया है। घरेलू व व कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में इजाफा कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में पचास रूपये जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350 रुपये बढ़ाई गई है। दरअसल, हर महीने की शुरुआत में गैस वितरण कंपनिया एलपीजी के भाव को निर्धारित करती है।
आज कीमत में की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में 1769 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1870 से बढ़कर 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में 2070.50 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1917 रुपये तक बढ़ चुकी है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में 1052.50 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो चुकी हैं। कोलकाता में इसकी कीमत 1129 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये हो चुकी है।
पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पांच बार बदलाव हुआ है। 22 मार्च 2022 को सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने के बाद दिल्ली में ये 899.50 रुपए से बढ़कर 949.50 रुपए हो गए थे। इसके बाद कंपनियों ने 7 मई 2022 को दाम 50 रुपए बढ़ाए जिससे ये 999.50 रुपए पर पहुंच गए। उसी महीने 19 मई को फिर से दामों में 2.50 रुपए का इजाफा किया गया। इसके बाद कीमत 1003 रुपए हो गई थी। 6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दाम 1053 रुपए हो गए थे। अब एक बार फिर दाम 50 रुपए बढ़ाए गए है जिससे सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई है। यानी बीते एक साल में कीमत 203.50 रुपए बढ़ चुकी है।
🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि जून, 2020 से LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपए व्यय करती है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/