सात करोड़ का बकाया पेमेंट न मिलने पर नगर निगम के ठेकेदार ने लगाई फांसी
मेरठ: नगर निगम से बकाया भुगतान न होने पर ठेकेदार देवेश गोयल ने आत्महत्या कर ली। इत्तिला पर पहुंची पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अनूपशहर, बुलंदशहर के मूलनिवासी देवेश मेरठ नगर निगम में ठेकेदारी करते थे। मेरठ के गंगानगर जीपी 90 में ठेकेदार देवेश अग्रवाल का ऑफिस है। यहीं से सारी डीलिंग होती थी। लेकिन मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे देवेश की मौत की खबर आई। वह अपने ऑफिस के ही पंखे से लटके मिले।
स्थानीय पार्षद गुलबीर ने बताया कि देवेश गोयल का काफी अरसे से निगम से 7 करोड़ रुपया का बकाया भुगतान नहीं हो रहा। जिसे लेकर देवेश काफी तनाव में थे। मंगलवार की सुबह भी ठेकेदार की निगम में किसी जेई से भुगतान को लेकर बात हुई थी।करीब 10.30 बजे देवेश ने फोन पर किसी जेई से बात की। उसके बाद ऑफिस में पड़े बेड पर स्टूल रखा और बेड की ही चादर को फंदा बनाया और पंखे से लटककर आत्महत्या को अंजाम दे दिया। उस समय सभी कर्मचारी बाहर गए हुए थे देवेश अकेले ऑफिस में रहे। मौत होने के बाद कर्मचारी ऑफिस पहुंचा तो पाया कि ठेकेदार पंखे से लटका मिला। एक तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि दूसरी ओर परिजन पुलिस में तहरीर देने जा रहे हैं।
जिला रोड पर लोहिया पार्क, मलियाना में नाला निर्माण समेत दर्जन भर से अधिक विकास कार्य ठेकेदार ने किया हैं।जिनमे लगभग 10 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार देवेश मॉडर्न इंजीनियरिंग कंपनी के नाम से निर्माण कार्य करते थे।सीओ देहात देवेश सिंह का कहना है कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। देखने में तो आत्महत्या मालूम हो रही बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। इसी के साथ थानाध्यक्ष गंगानगर डीपी सिंह ने बताया फिलहाल परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/