सरधना में घुड़चढ़ी के दौरान फायरिंग में युवक घायल
सरधना के खेड़ा गांव में घुड़चढ़ी के दौरान फायरिंग की गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। फिलहाल युवक निजी अस्पताल भर्ती है। वहीं परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
जानकारी के मुताबिक सरधना के गांव खेड़ा में बीती देर रात कुलदीप सोम के पुत्र की घुड़चढ़ी हो रही थी। उसी दौरान गांव का 20 वर्षीय चिंटू पुत्र यशपाल पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान आरोपी द्वारा अवैध देसी बंदूक से चलाई गई गोली उसकी जांघ में जा लगी। बताया गया है कि युवक ने अपने दोनों हाथ पहनी पेंट की जेब में दिए हुए थे। जिस कारण गोली हाथ की उंगलियों को जख्मी करते हुए जान में जा घुसी। जिसके बाद तुरंत सरधना के हिमालय हॉस्पिटल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है।
1 Comment
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.