अधिवेशन में जाते हुए पवन खेड़ा गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया तानाशाही
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अभिषेक मनु सिंघवी ने दायर की याचिका
दिल्ली से रायपुर अधिवेशन में भाग लेने जा रहे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतार लिया गया। इसे लेकर काफी देर तक कांग्रेसियों की पुलिस अफसरों से कहासुनी होती रही। कारण पूछे जाने पर बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने यह कदम असम पुलिस के कहने पर उठाया है। काफी जद्दोजहद के बाद अंतत पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पवन खेड़ा की यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। इस गिरफ्तारी को इसी बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने इसे तानाशाही बताया है।
गीदड़ धमकियाँ
निरंकुश पुलिस
और सत्ता में बैठे तानाशाह
को गुमान भले हो
पर सच को दबाना नामुमकिन है
और अडानी पर तो PM मोदी आपको सच बोलना ही पड़ेगा @Pawankhera #PawanKheraWeAreWithYou
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 23, 2023
गिरफ्तारी के बाद अब पवन खेड़ा को दिल्ली कोर्ट में पेश करने के लिये ले जाया गया है। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें असम ले जाया जायेगा। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि उन्हें किस मामले में ले जाया जा रहा है। यह एक लंबी लड़ाई है और वह इसे लड़ने के लिए तैयार हैं। इस बीच, यह खबर यह आ रही है कि धरना दे रहे नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
आज हम सभी Indigo की फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे, तभी हमारे साथी @Pawankhera जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से उतार दिया गया।
पुलिस ने हमें बताया कि असम पुलिस ने FIR दर्ज की है।
लेकिन पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित गिरफ्तारी आर्डर नहीं है।
: @rssurjewala जी pic.twitter.com/1RJ90ctHzL
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
वहीं, असम पुलिस के आईजीपी और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां का कहना है कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
"जब जब मोदी डरता हैं" पुलिस को आगे करता हैं कांग्रेस के नेताओ ने लगाये बीजेपी हाय- हाय के नारे। यह प्रदर्शन नेता पवन खेड़ा की दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। @INCIndia
#BJP @Pawankhera @SupriyaShrinate
#first https://t.co/afaAJsbxEa pic.twitter.com/WLaYnywmCd— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) February 23, 2023
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/
(विस्तार से देखिये 👇)