दिल्ली से मुंबई तक का सफर अब महज 12 घंटे में, पीएम मोदी कल करेंगे शुभारंभ
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस का रविवार को मोदी करेंगे शुभारंभ
- दिल्ली से जयपुर अब साढ़े तीन घंटे में
- दिल्ली दौसा लालसोट का पहला फेज बनकर तैयार
- एक्सप्रेस वे की हाई स्पीड लिमिट 120 KM/घंटा
- 1,424 किमी से 1,242 किमी दूरी हो जाएगी कम
दिल्ली से मुंबई तक का सफर महज 12 घंटे में…सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन यह सपना होने जा रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसके जरिये दिल्ली से मुंबई तक का 24 घंटे का सफर महज बारह घंटे में पूरा हो जायेगा। विशेष बात यह रहेगी कि इसमें बार बार टोल टैक्स के लिये रूकना नहीं पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे “दुनिया का सबसे तेजी से विकसित एक्सप्रेसवे” होगा। इस भव्य और आधुनिक एक्सप्रेसवे का दिल्ली-दौसा-लालसोट तक का पहला फेज बनकर तैयार है और कल यानी 12 फरवरी को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेस वे की हाई स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का निर्माण 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है। इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे हो जाएगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरते हुए कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। इसकी खासियत यह है कि पूरे एक्सप्रेस वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं लगे हैं। यानी सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। इस पर चढ़ने और उतरने की जगह इंटरचेंज टोल लगाए गए हैं। यानी यात्रा शुल्क किलोमीटर के आधार पर लिया जाएगा। प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एंट्री और एग्जिट के लिए गेट हैं जहां टोल ऑटोमैटिकली कट जाएगा। वहीं, इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली और जयपुर रूट पर 5 इंटरचेंज होंगे और यह हाईवे 8 लेन का होगा. इसे 12 लेन चौड़ा बनाया जा सकता है. एक्सप्रेसवे की हाई स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।