भाजपा ने किया लोकतंत्र का कत्ल: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
- मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी
- हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी
- भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
- सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या: नसीमुद्दीन
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज सुबह पार्टी के जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बैठक की। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 मार्च तक चलने वाला हैं जिसमें हमें दरवाजे -दरवाजे तक जाना है और राहुल गांधी की चिट्ठी देना है और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चार्जशीट देना है। सुनिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने क्या कहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देशभर में कांग्रेस से लोगों का जुड़ाव बढ़ा है। कहा की कांग्रेस की बातों को जनता के सामने नही आने दिया जाता इसलिए 3500 किमी की पद यात्रा निकाली गई ताकि कांग्रेस जनता की बात जान सके और अपनी बात जनता तक पहुंचा सके । सुनिए।रामचरित मानस को लेकर छिड़ी सियासी जंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादीपार्टी और बीजेपी के नेता हमेशा यह चाहते हैं कि धर्म और जाति के नाम पर बात होती रहे ताकि जनता में ध्रुवीकरण होता रहे। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का , सभी जातियों और सभी वर्गों का सम्मान करती है। इसलिए कांग्रेस इस तरह की अनर्गल बातों में नहीं पड़ती है। देखिएनसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि भाजपा ने केवल राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर दिया। गरीबों , किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए कुछ नही किया। विकास के नाम पर सिर्फ पैसा खर्च किया है। साथ ही कहा की इस सरकार में संविधान की हत्या हो रही है।सुनिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने क्या कहा।
(विस्तार से देखिये👇)