महिला अधिवक्ता पर तेल डाला, मेरठ कचहरी में सनसनी
130 Views
-
मेरठ कचहरी में इस आरोप से सनसनी
-
महिला अधिवक्ता ने साथी पर लगाये आरोप
-
दोनों के बीच मुकदमा विचाराधीन
-
बलात्कार जैसे संगीन आरोप हैं राहुल पर
-
घटना के बाद राहुल का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ
गुरूवार को मेरठ कचहरी में एक महिला अधिवक्ता ने यह कहते हुए सनसनी फैला दी कि उसके साथी अधिवक्ता ने उससे अश्लील हरकत करते हुए मिट्टी का तेल डाल कर उसे आग लगाने की कोशिश की है। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि वह 2011 से आरोपी अधिवक्ता राहुल वर्मा के साथ है। शादी का झांसा देकर वह लगातार उसका इस्तेमाल करता रहा। अब जब शादी के लिये दबाव बनाया तो उसने यह कहते हुए मिट्टी का तेल डाल दिया कि वह तो जेल जायेगा ही लेकिन उसे मार कर। इस घटना के बाद से अधिवक्ता राहुल का मोबाइल स्वीच आफ हो गया है। इस प्रकरण का एक उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि संजो व राहुल के बीच अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। इसमें मुकदमें में राहुल पर बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगाये गये हैं। दरअसल,राहुल वर्मा और संजो एक ही चैंबर पर कार्य करते थे। दबी जुबान में यह चैंबर भी विवाद के पीछे के कारणों में से एक बताया गया है।
(विस्तार से देखिये 👇)