पठान ने गाड़े झंडे, दर्शकों को भाया शाहरुख़ का एक्शन
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

पठान ने गाड़े झंडे, दर्शकों को भाया शाहरुख़ का एक्शन

Spread the love
116 Views
  • पठान के फैंस का इंतजार हुआ खत्म
  • फिल्म में दीपिका की भगवा बिकनी नही हटाई
  • विवाद के चलते कई सिनेमा घरों में बवाल
  • लोग हुए किंग खान के फैंस

वॉर जैसी फिल्मों में अपनी एक्शन थ्रिलर का जलवा बिखेर चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पठान मूवी रिलीज हो चुकी है। मूवी ने पहले ही दिन उम्मीदों से ऊपर की कमाई कर दिखाई। सिद्धार्थ की इस फिल्म में आपको जिस मसाला फिल्म की उम्मीद है वो भरपूर मात्रा में है। पावरपैक्ड एक्शन, एक्सॉटिक लोकेशन, रोमांस, कॉमिडी, डायलॉगबाजी, सब कुछ है। फिल्म का मजबूत पक्ष इसका वीएफएक्स, सिनेमैटोग्राफी, एक्शन सीक्वेंस और म्यूजिक है। दुबई, पेरिस, अफगानिस्तान हो या अफ्रीका की सिनेमैटोग्राफी से हर फ्रेम पर शहर और लोकेशन की भव्यता खूबसूरत दिखी है। पठान की रिलीज़ पर भारी संख्या में लोग मूवी देखने पहुंचे जिसका जायज़ा लिया हमारी संवाददाता नीलोफर अंसारी ने देखिए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *