मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर तेंदुआ मारा गया
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सोमवार की शाम कार से टकरा कर तेंदुए की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना में तेदुआ एकाएक ही एक कार के सामने आ गया। टक्कर लगने से तेंदुआ गंभीर रूप घायल होकर उछल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। माना जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जो पिछले कुछ समय से मेरठ के विभिन्न इलाकों में अपनी दस्तक देता आ रहा था। मौके पर तेंदुए को देखने के लिये भारी भीड़ जमा हो गयी है।
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सोमवार की शाम कार से टकरा कर तेंदुए की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना में तेदुआ एकाएक ही एक कार के सामने आ गया। टक्कर लगने से तेंदुआ गंभीर रूप घायल होकर उछल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। pic.twitter.com/M3Dfipopa2
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) January 17, 2023
माना जा रहा है कि एक्सीडेंट में मारा गया तेंदुआ मेरठ का है। पिछले 15 दिन से जो तेंदुआ मेरठ में लगातार घूम रहा था। वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा था। माना जा रहा है कि यही तेंदुआ खेतों के रास्ते एक्सप्रेस वे तक पहुंचा है। पहले तेंदुआ आरवीसी सेंटर कैंट में देखा गया। इसके बाद मेरठ जाग्रति बिहार के कीर्ति पैलेस में नाले के किनारे तेदुआ नजर आया। लखमी बिहार में दोपहर के समय तेंदुआ देखा गया। फिर जाग्रति बिहार बीडीएस स्कूल के पास तेंदुआ देखा गया है।