ये है 21 लाख रुपये की पतंग, उड़ाओगे ?
69 Views
-
मेरठ में बनाई गई है 21 लाख रुपये कीमत की पतंग
-
22 कैरेट सोने से बनाई गई है यह पंतग
-
साथ में मांझा व चरखी भी सोने से बनी हुई
-
अरिहंत ज्वैलर्स ने कर दिखाया है यह कारनामा
-
जिसने भी पंतग देखी , मुंह से निकला..वाह क्या बात है
-
बचपन में उड़ाई थी पंतग, अब सोने की बना दी- रितेश जैन
पतंग तो सभी ने खूब देखी होंगी …और उड़ाई भी होंगी। आसमान में उड़ती और इठलाती ये सभी पतंग कागज की बनी होती है लेकिन मेरठ के अरिहंत ज्वैलर्स ने सोने की पतंग बनाकर सभी लोगों को हैरत में डाल दिया है। 22 कैरेट की इस पंतग, डोरी व चरखी को बनाने में करीब पंद्रह दिन का समय लग गया। इन्हें बनाने में तीन सौ ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। इस पतंग को जिसने भी देखा, उसे मुंह से बरबस ही निकल गया..वाह..क्या बात है।
आज फर्स्ट बाइट संवाददाता नीलोफर अंसारी ने अरिहंत ज्वैलर्स के निदेशक रितेश जैन से इस बारे में जानकारी ली।