मेरठ: जागृति विहार में तेंदुआ की लाइव वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ: जागृति विहार में तेंदुआ की लाइव वीडियो वायरल

Spread the love
138 Views
  • मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ
  • जागृति विहार में तेंदुआ होने की आशंका
  • पहले भी कई स्थानों पर देखा गया तेंदुआ
  • वन विभाग तंदूआ पकड़ने में नाकाम
  • First byte तेंदुए के यहां होने की पुष्टि नहीं करता

मेरठ में बीते कुछ दिनों से तेंदुए के होने की खबरे सामने आ रही हैं। जिससे पूरे शहर में खौफ माहौल है। लेकिन वनविभाग की टीम अभि तक तेंदुए को लेकर कोई सख्त करवाई नहीं कर रही है ।आज मेरठ के जागृति विहार कॉलोनी में तेंदुए को देखा गया है ।जिससे एक बार फिर दहशत का माहौल है। दरअसल मामला जागृति विहार कीर्ति पैलेस के पुल का बताया जा रहा है । पुलके पास में प्रधान डेरी है । डेरी वालो ने तेंदुए को देखने का दवा किया है ।इससे पहले भी मेरठ की कई जगाओ जैसे टी पी नगर,कमला नगर,गांधी बाग़ पर तेंदुए को देखे जाने की आशंका जताई गई है । देखिये आजका वीडियो….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *