शराब माफियाओं पर तंज कसने के लिए आ गए है ड्रोन
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

शराब माफियाओं पर तंज कसने के लिए आ गए है ड्रोन

Spread the love
138 Views
  • शराब माफियाओं पर तंज कसने के लिए आया ड्रोन
  • ड्रोन ने किया 100 से ज्यादा माफियाओं को चिन्हित
  • हस्तिनापुर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पुलिस को मिला लेह
  • हजारों लीटर लहन हुआ बरामद , कराया गया नष्ट

होशियार खबरदार आ गया है ड्रोन मिटाने शराब माफिया के डॉन को, यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है मेरठ पुलिस ने एक ऐसा अभियान चलाया है जिसके अंदर शराब के डॉन को पकड़ने के लिए मेरठ पुलिस ने ऐसा ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है जो जगह-जगह जाकर आसमान से उन शराब के डॉन को ढूंढेगा इस ड्रोन अब नहीं बच पाएगा कोई भी शराब का डॉन।

मेरठ पुलिस ने देहात के क्षेत्र में ड्रोन के तहत यह अभियान चलाया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह पहल शुरू की गई है इस के तहत हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लेह पुलिस को मिला है जो की नष्ट कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कि हस्तिनापुर इलाके में कुछ जगह ऐसी थी जहां जा कर भी ये नही पता चल सकता है कि वहां अवैध रूप से शराब बनाने का काम चल रहा है। ड्रोन की मदद से ऐसी कई भट्टी सामने आई है। 100 से ज्यादा लोगो को चिन्हित किया गया है और मेरठ के सारे देहात थाना क्षेत्र के सभी शराब माफियाओं का सत्यापन किया जा रहा है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि ड्रोन से काफी मदद मिली है और शराब माफियाओं पर लगाम लगाएगा। उन्होंने बताया कि हजारों लीटर लहन बरामद हुआ है जिसको नष्ट कराया जा चुका है और आगे भी ऐसे ही कार्यवाही चलती रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *