मेरठ छावनी में देर रात दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग
- मेरठ में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक
- गांधी बाग के गेट नंबर 3 पर पहुंचा तेंदुआ
- 7536058243 व 0121–2641762 पर तेंदुए की सूचना दें
- पुलिस ने आसपास का बाज़ार कराया बंद
मेरठ में पिछले एक महीने के अंदर कई जगह तेंदुआ देखा गया है। टीपीनगर , कमलानगर के बाद अब गांधी बाग में भी देखा गया है। गांधी बाग के गेट नंबर तीन के पास सोमवार रात नौ बजे तेंदुआ देखने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर बाजार पुलिस ने रजबन बाजार समेत आसपास के क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर दुकानें बंद कराई और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ पश्चिम यूपी सब एरिया कैंटीन व आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ की तलाश शुरू की। राहगीर गौरव सिंह ने भी रात 9:00 बजे गांधी बाग गेट नंबर तीन के पास सड़क पर तेंदुआ को चहलकदमी करते देखा। देखिए गांधी बाग पहुंचे तेंदुए की तस्वीरे। वन विभाग अधिकारी ने इस मामले में यह जानकारी दी
किसी को कहीं भी तेंदुआ दिखे तो तुरंत क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव कुमार के मोबाइल नंबर 7536058243, वन्य जीव रक्षक कमलेश कुमार के 9368396336 साथ ही सामाजिक वानिकी प्रभाग के नंबर 0121-2641762 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।