- आईसीआईसीआई व वीडियोकान का बैंक घोटाला
- 3250 करोड़ का ऋण दिलाने में की थी चंद्रा ने मदद
- आरोपों के चलते चंद्रा कोचर को छोड़ना पड़ा था पद
- आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ थी चंद्रा कोचर
सीबीआई ने सोमवार को वीडियोकोन के वेणुगोपाल धूत को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है। सीबीआई इससे पूर्व बैंक की पूर्व सीईओ चंद्रा कोचर व उसके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर चुकी है। चंद्रा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वीडियोकान समूह को 3250 करोड़ रुपये ऋण दिलाने में मदद की की थी। यह मामला 2018 का है।
दरअसल, एक शिकायत पर इस बैंक घोटाले की जांच पड़ताल शुरू की गई थी। उस वक्त चंद्रा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ थी। जांच पड़ताल हुई और गंभीर आरोपों की आंच चंद्रा कोचर पर आई तो उन्हें बैंक का सीईओ पद छोड़ना पड़ा था। आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को ऋण मिलने के बाद कथित तौर पर न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) में करोड़ों रुपये का निवेश किया। इस फर्म को धूत ने ICICI से ऋण मिलने के छह माह बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर शुरू किया था।
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/