ट्रक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, मौत
- गन्ने से भरा ट्रक मौत बनकर बरसा
- कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर हुई मौत
- कॉन्ट्रैक्ट सिक्योरिटी MSG में गार्ड की नौकरी करता था किरण सिंह
- पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव
गन्ने से भरा ट्रक मौत बनकर बरसा। दौराला शुगर मिल परिसर में गन्ने से भरे ट्रक से कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 59 वर्षीय रिटायर फौजी किरण सिंह शुगर मिल में कॉन्ट्रैक्ट सिक्योरिटी MSG में गार्ड की नौकरी करता था। किरण सिंह थाना मीरापुर के खेड़ी सराय गांव का रहने वाला था। दरअसल शुक्रवार की सुबह ट्रिपलर 3 पर गन्ना उतारने के दौरान गन्ने से भरे एक ट्रक की चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड किरणसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।सुरक्षा कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।