ताजमहल के दीदार से पहले अब कोरोना टेस्ट कराना होगा
कोरोना के बढ़ते केसों ने चीन व कुछ अन्य देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसे देखते हुए अब देश में भी अहतियातन कदम उठाये जाने आरंभ हो गये हैं। इन सब के बीच एक बड़ी खबर उन पर्यटकों के लिये आगरा से आ रही है जो ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए ताकिद किया है कि अब ताजमहल का दीदार कोरोना टेस्टिंग कराने के बाद ही संभव होगा। यानी ताजमहल के दीदार से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा।
एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अब ताजमहल में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो कोरोना टेस्टिंग कराकर आएंगे। स्वास्थ्य विभाग के जिला सूचना अधिकारी अनिल सत्संगी ने बताया कि अब सभी टूरिस्ट के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है। इससे पहले यह सिर्फ विदेशी टूरिस्ट पर ही लागू था। कोरोना के बढ़ते केस की वजह से अब हर व्यक्ति जो ताजमहल में प्रवेश करेगा उसे कोरोना टेस्ट का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
दरअसल, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ ही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रख रहा है। सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। होटल संचालकों को भी आगाह कर दिया गया है। सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/