योगी सरकार का फैसला,विदेश यात्रा से लौटे लोगों का होगा कोविड टेस्ट
- चीन में फिर आया कोरोना
- यूपी में विदेश से आए यात्रियों का होगा टेस्ट
- कोविड को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
- प्रदेश के सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश
चीन में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते भारत के उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं साथ ही विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों का भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं।
2 साल बाद कोरोना ने फिर से चीन में तांडव मचा दिया है। आलम ये हो गया है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग गई हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। इसी बीच भारत के उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते यूपी के उपमुख्यमंत्री ने सभी एयरपोर्ट्स पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश देते हुए विदेश की यात्रा करके लौटे रहे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाने को कहा है। इसी के साथ कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ने जारी निर्देश में कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। उत्तर प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिए कि सर्दी-जुखाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच करवाई जाए। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाए। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध करवाया जाये। डिप्टी सीएम के जारी निर्देश में ये भी कहा गया है किकोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही मास्क, पीपीई किट व ग्लव्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/