- चीन से दिल दहला देने वाले भयावह वीडियो वायरल
- चीन में फिर से लौटा कोरोना
- कोरोना के मरीजों से भरे चोंगकिंग शहर के अस्पताल
- मरीज अस्पताल में पड़े इधर उधर
चीन के चोंगकिंग शहर से परेशान कर देने वाले कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा गया है कि अस्पतालों में मरीजों के चेकअप के दौरान एक डॉक्टर अचानक थककर सो जाता है। “डॉक्टर वाकई थक कर सोता है या फिर डॉक्टर को भी कोरोना हुआ है जिसके चलते वह ऐसे अचानक गिर पड़ा” इस बात की अभी पड़ताल जारी है। चीन से सामने आ रही इस तरह की तस्वीरें और वीडियो दुनिया को परेशान कर देने वाली हैं। क्योंकि पहले भी चीन से शुरू हुआ कोरोना दुनिया भर में फेल गया था।
चीन में फिर से कोरोना का तांडव शुरू हो गया है। बढ़ते कोरोना के कारण अस्पताल के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। चीन के चोंगकिंग शहर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा। अस्पतालों का मंजर भयावह है। सोशल मीडिया पर चीन की इन तस्वीरों को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या दो साल पुराना मंजर फिर से लौट रहा है?
चोंगकिंग के एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम के वीडियो में देखा गया है कि मरीज इधर उधर फर्श पर लेटे हुए हैं। अस्पताल के कमरों में मौजूद सभी बेड मरीजों से पटे पड़े हैं। बाकी मरीज फर्श पर यहां वहां लेटे हैं। जिनको डॉक्टर्स सीपीआर दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा गया है कि एक डॉक्टर मरीजों का चेकअप करते हुए अचानक बेहोश हो जाता है। शायद ओवरटाइम काम करने के कारण डॉक्टर थक कर बेहोश हो गया है। ऐसे में एक दूसरा डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ भागकर आता है और डॉक्टर को उठाने की कोशिश करता है। जब डॉक्टर होश में नहीं आता तो उसे सीट से उठाकर ले जाया जाता है।
बता दें सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या बेहद कम दिखाई दे रही है।चीन में बुधवार को कोरोना के 3101 नए मामले सामने आए हैं जिनमे 3049 घरेलू मामले हैं। जबकि कोरोना की कुल संख्या 386,276 दर्ज की गई है।चीन की सरकार ने कहा है कि चीन में अब सिर्फ सांस से जुड़ीं बीमारियो से हुई मौतों को ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिना जाएगा। आगे कहा कि इसके तहत 20 दिसंबर को कोरोना से किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई।
लेकिन वहां की सरकार पर साल 2020 में चीन से हुई कारोना की शुरुआत से ही कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगता रहा है। साल 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन पर यह आरोप लगाया था। और आज भी चीन में कोरोना के मामले और इससे हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप अब भी लगता रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई चीन की भयावह तस्वीरों से चीन के हालात दुनिया के सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब चीन सरकार पर कोरोना के मामले सार्वजनिक करने का दबाव बढ़ा है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/