UP में GST विभाग की छापेमारी,जानिए किसको देना होगा टैक्स?
- UP में GST विभाग की छापेमारी जारी
- व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे
- 40 लाख से ऊपर के टर्नओवर पर देना होगा टैक्स
- सीएम योगी ने व्यापारियों को दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में जीएसटी विभाग छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर लामबंद होकर सड़को पर विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने सीएम योगी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। 40 लाख तक के टर्नओवर पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। अगर 40 लाख से ऊपर का टर्नओवर करते हैं तो उस पर टैक्स देना लाज़मी होगा।