देश की आर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का साफ आरोप है कि दिनों दिन रूपये की व्ल्यू में गिरावट आ रही है। वहीं लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन विपक्ष को इससे दिक्कत है। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं।
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब दे रही थीं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है कि उसे बाजार में हस्तक्षेप करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो।
Watch: Finance Minister @nsitharaman's reply on questions regarding currency devaluation & foreign exchange reserves during #QuestionHour in #LokSabha.@nsitharamanoffc @FinMinIndia #WinterSession2022 pic.twitter.com/oz8aV5Lyw7
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2022
बता दें कि कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने पूछा था कि क्या सरकार इस बात पर गौर कर रही है कि भारतीय मुद्रा दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। पहली बार प्रति अमेरिकी डॉलर 83 पर पहुंच गया है। इसका जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने दिया था।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/