जर्मनी में नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार
- अनिल नामक युवक ने होटल राजमहल में कराये थे कमरे बुक
- केरल के परिवार को जर्मनी भेजने के लिये मेरठ बुलाया गया था
- जर्मनी में कोई काम दिलाने का दिया गया था झांसा
- मोबाइल एप के जरिये 93 हजार रुपये किये ट्रांसफर
- मेरठ के राजमहल होटल में ठहराया था पीड़ितों को
जर्मनी में नौकरी दिलाने के नाम पर केरल से मेरठ लाकर ठगी करने के मामले का मेरठ पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने लुधियाना निवासी राजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से ठगा गया सामान व नकदी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक केरल के एक अखबार में विज्ञापन देकर राजिंदर सिंह ने जर्मनी में नौकरी दिलाने का लोगों को झांसा दिया था। इसके जाल में फंसकर केरल के दो परिवारों को मेरठ आबूलेन स्थित राजमहल होटल बुलाया गया था। यहां खाने में नशीला पदार्थ देकर राजिंदर ने सभी को बेहोश कर दिया है। राजिंदर के बारे में यह भी पता चला है कि वह अपराध करने व उससे बचने के तरीके विभिन्न टीवी सीरियल से सीखता था।