Meerut: थाना लिसाड़ी गेट में पति ने फोड़ी युवती की आंख
101 Views
- दहेज़ में 12 लाख ₹ ना लाने पर पति ने फोड़ी आंख
- दहेज़ में पैसे नही मिले इसलिए पति करता था मारपीट
- पति और जेठ पर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने दी तहरीर
- मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है जहां दहेज में पत्नी 12 लाख रुपए नहीं लाई तो पति ने उसकी आंख फोड़ दी। पीड़िता का पति दहेज में पैसे ना लाने पर आए दिन उससे मारपीट करता था। शादी को 7 साल हो गए हैं। और इन 7 सालों में पति पीड़िता को आए दिन बेरहमी से मारता पीटता था। पीड़िता के परिजन पीड़िता को थाना लिसाड़ी गेट लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बता दे पीड़िता ने पति और जेठ पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।