मेरठ के इस हॉस्पिटल ने बीमा कंपनियों को लूटा
- मेरठ के भाग्यश्री हॉस्पिटल में फर्जीवाड़ा
- फर्जी मरीज़ दिखाकर बीमा कंपनियों को लूटा
- रवि (मरीज़) का फर्जी आधार कार्ड बनाकर कराई गई गवाही
- रवि ने SSP रोहित सिंह से न्याय की गुहार लगाई
मेरठ जिले के भाग्य श्री हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फर्जी तरीके से अस्पताल में मरीज को भर्ती दिखाकर बीमा कंपनियों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। जिसमे रवि प्रकाश ने बताया की वो बाहर रहकर काम करता है। कभी-कभी गांव में जाता है रवि की वृद्ध मां गांव में ही रहती हैं। रवि की मां के पास दीपशिखा नाम की नर्स और एक अन्य व्यक्ति पुलिस लेकर घर आए और रवि के बारे में जानकारी करने लगे एक पर्चा रवि की मां को दिया और कहा कि रवि प्रकाश की मेरठ न्यायालय में गवाही होनी है।
जिसके बाद रवि ने न्यालय मेरठ में जाकर अधिवक्ता द्वारा जानकारी कराई तो न्यायालय में रवि के नाम पते का एक फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके के नाम की गवाही करा रखी है।