चप्पल में नशे की गोलियां छुपाकर ले जाता था वकील, करता था कैदी को सप्लाई
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

चप्पल में नशे की गोलियां छुपाकर ले जाता था वकील, करता था कैदी को सप्लाई

77 Views
  • जेल में मिलाई के वक्त वकील से नशे की गोलियां बरामद
  • बंदी को सप्लाई के लिए देने पहुंचा था नशे की गोलियां
  • चप्पल में छुपाकर रखी थी ढाई हज़ार नशे की गोलियां
  • बंदी से चप्पल बदलते वक्त वकील की खुली पॉल

मेरठ जिला कारागार में नशे के गोलियों की तस्करी करने वाला वकील पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वकील चप्पल में छिपाकर नशे की गोलियां ले जाता था और मिलाई के वक्त कैदी को देता था। कैदी जेल के भीतर नशे की गोली ऊंचे दाम में बेचता था।जेल में कैदी से चप्पल बदलते वक्त वकील की धोखाधड़ी पकड़ी गई। वकील ने जैसे ही कैदी से चप्पलें बदलीं तो जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उस पर शक हुआ। जांच में उसकी पोल खुल गई। सूचना पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने वकील को हिरासत में लेकर मुकदमा कर लिया है।मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का बंद है। लुक्का से मिलाई करने उसके वकील अनुज गुप्ता गुरुवार को जिला जेल पहुंचे। दरअसल, वकील मिलाई के बहाने कैदी को नशा सप्लाई करने आया था। मिलाई के वक्त वकील ने कैदी से चप्पलें बदलीं। वकील ने सैंडल में एक या दो नहीं पूरी 2400 गोलियां छिपाई थी। जिन्हें वो चोरी छिपे अंदर लेकर गया था।वकील जब कैदी से चप्पल बदलने लगा तो सुरक्षाकर्मियों को उसकी हरकत पर शक हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने वकील और कैदी दोनों की जांच की तो उन चप्पलों में अल्प्रैक्स की 2400 गोलियां मिली। अनुज गुप्ता जेल में नशे की गोलियों की तस्करी कर रहे थे। इसी आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि वकील की गिरफ्तारी हो चुकी है, मुकदमा लिखा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *