चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्क्रैप से पेड़ बना दिया रीसाइक्लिंग का संदेश…
चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय ने अपने स्टोर में पड़े स्क्रैप की सहायता से एक अनोखा ट्री तैयार कर दिया है। उन्होंने इसे तैयार करके रीसाइक्लिंग का संदेश दिया है। ये ट्री छात्रों के लिए एक जागरूकता का बिंदु बन गया है यहां सेल्फी लेने वाले का तांता लगा हुआ है, बता दें इस ट्री को बनाने में यूनिवर्सिटी में पड़े कबाड़ – वाटर सप्लाई पाइप, पुरानी सेफ, पुरानी ग्रील व टूटी चेयर्स का प्रयोग किया गया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने शहर की वेस्ट टू वंडर कामों की प्रशंसा की थी उसी से प्रेरित होकर यूनिवर्सिटी के ने भी स्क्रैप को रिसाइकल कर यूनिवर्सिटी परिसर की सुंदरता बढ़ने के लिए वेस्ट चीजों को प्रयोग का निर्णय लिया है।
कुलपति ने भी इस मुहिम की सराहना करते हुए बाकी के कामों को कराए जाने को मंशा जताई है।
यह काम पूर्व से वेस्ट टू वंडर पर काम कर रही एजेंसी ईको इंडिया इनोवेशंस के द्वारा किया गया है।