इस बाप ने 2 साल की बेटी की 10 हज़ार रु में लगाई बोली, शर्मसार
- कलयुगी पिता ने रिश्तो को किया शर्मसार
- 10 हज़ार में लगाई बेटी की बोली
- पत्नी को भी मारपीट कर निकाला घर से बाहर
- लगातार तीन बेटी होने की वजह से करता है अत्याचार
मेरठ में कलयुगी पिता ने रिश्तो को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया है। पत्नी के तीन बेटी होने पर उस को जमकर पीटा फिर एक मासूम बेटी की ₹10000 में बोली लगा दी। पत्नी ने जब अपनी बेटी के बेचने का विरोध किया तो उसको लाठी-डंडों से पीटते हुए उसकी नाक तोड़ दी और घर से निकाल दिया।आज पीड़िता मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंची और उसने आला अधिकारी से मिलकर पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई। दरअसल आपको बता दें कि मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर 10 साल पहले एक युवती की शादी हुई थीं।पत्नी द्वारा जब एक के बाद एक लगातार तीन पुत्रियों को जन्म दिया तो पति उस पर नाराज होने लगा और आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा पीड़िता लगातार अपने पति का जुल्म सहती रही हद तो तब हो गई जब उसने अपनी 2 वर्षीय पुत्री को ₹10000 में भेज दिया जब पत्नी ने उसका विरोध किया तो उसको लाठी-डंडों से पीटा और मारपीट कर उसकी डंडे से नाक तोड़ दी पति द्वारा जुल्म की इंतेहा होने से आहत होकर आज पीड़िता मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंची और उसने आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है |