गंगानगर में डकैती की बड़ी वारदात, लूटा ये सामान
- व्यापारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर की डकैती
- घर में रखी नगदी ज्वेलरी लूट ले गये बदमाश
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
- थाना गंगा नगर के मवाना रोड का मामला
मेरठ में चोरी और डकैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज चोरी और डकैती की एक ना एक घटना सुनने को मिल ही जाती है। एक बार फिर थाना गंगानगर के मवाना रोड पर व्यापारी के घर में डकैती को अंजाम दिया गया है। डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया है। परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी तमाम कीमती चीजें, नगदी ,ज्वैलरी आदि लूट कर डकैत फरार हो गए । डकैती के बाद की कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं अलमारी और ड्रोर खाली हैं।अलमारी और ड्रॉर में रखा तमाम कीमती सामान लेकर फरार हो गए बदमाश। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बदमाश घर में तो डकैती कर ही रहे हैं साथ ही इंसानों को भी निशाना बना रहे हैं।