मेरठ में दिनदहाड़े चोर मचा रहे आतंक, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार
- परतापुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद
- चोर दिनदहाड़े ही घर में डकैती डालकर फरार
- लाखों रुपए की ज्वेलरी व घर में रखी कुछ नगदी ले उड़े चोर
- चोरी के इतने घंटे बाद भी थाना परतापुर पुलिस के हाथ खाली
मेरठ के थाना परतापुर से कुछ ही दूरी पर इंदिरापुरम कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में चोरी कर चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी व घर में रखी कुछ नगदी ले उड़े चोर कहीं ना कहीं परतापुर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं पुलिस का उनको तनक भी खौफ नहीं रहा, जिसकी वजह से चोर दिनदहाड़े ही घर में डकैती डालकर फरार हो जा रहे हैं, परतापुर क्षेत्र में डकैती का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी लगातार के घरों में चोरी हो चुकी है, सोचने वाली बात है कि परतापुर थाने से महज कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम देकर चोर मौके से फरार हो गए और पुलिस अभी तक भी किसी भी एंगल से उन तक पहुंचने में असफल दिख रही है, चोरी के इतने घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं कतई मिल चौकी इंचार्ज निखिलेश रस्तोगी क्षेत्र में क्राइम रोकने में असफल होते दिख रहे हैं |