एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। उनके इस फैशन सेंस ने उनकी काफी मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। हाल ही में उर्फी का एक नया गाना हाय हाय मजबूरी रिलीज हुआ था। जिसमें उर्फी जावेद काफी रिवीलिंग ब्लाउज में बारिश में डांस करते हुए नजर आई हैं। म्यूजिक वीडियो को तो फैंस ने काफी पसंद किया है लेकिन वहीं कुछ लोगों को उर्फी जावेद के लिविंग कपड़े रास नहीं आए जिसके बाद उर्फी जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्फी जावेद के खिलाफ दिल्ली में एफ आईआर दर्ज की गई है। अमान के गाने हाय हाय यह मजबूरी में उर्फी जावेद के कपड़े लोगों को पसंद नहीं आए हैं। लोगों ने कंप्लेंट दर्ज करा दी है। जिसमें लिखा है इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सेक्सुअल मेटेरियल पब्लिक करना गलत है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हो जाती है। हालांकि कंपनी ने दर्ज कराई है अभी तक पता नहीं चल सका।
अब इस बारे में उसे उर्फी जावेद ने बयान जारी करते हुए कि मेरे लिए यह काफी आए आयरोनिक है लोग कहते हैं मुझे अटेंशन चाहिए और लोग खुद मेरे नाम से पब्लिसिटी और टेंशन लेना चाहते हैं। और थोड़े दिनों बाद देखना किसी रेपिस्ट के ऊपर इतनी एफआईआर दर्ज नहीं होंगी जितनी मेरे ऊपर होंगी। और मैं अपनी बॉडी पर क्या पहनती हूं क्या लपेटती हूं इससे लोगों को क्या लेना देना यह लोगों का बिजनेस कब से होने लगा। यह भारत है तालिबान या अफगानिस्तान नहीं है , यहां किसी को हक नहीं बनता कि वह किसी लड़की को कंट्रोल करें वह क्या पहने और क्या ना पहने , भाड़ में जाओ।