युवती को बनाया बंधक, पढ़ाई छुड़वा कर कराना चाहते हैं शादी
- परिजनों ने 3 साल तक युवती को घर में बनाया बंधक
- 3 साल तक बंधक बना युवती को बेरहमी से पीटा
- जबरन पढ़ाई छुड़वा कर शादी कराना चाहते थे परिजन
- अपनी मर्जी से शादी और पढ़ाई करना चाहती है युवती
- थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में युवती के परिजनों ने उसको 3 साल से बंधक बनाकर घर में रखा है। युवती का आरोप है कि उसको बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जाता था। परिजनों ने युवती की पढ़ाई भी छुड़वा दी और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। परिजनों के जुल्म से तंग आकर युवती घर से भाग निकली युवती अपनी मर्जी से शादी और पढ़ाई करना चाहती है युवती को अपने परिजनों से जान का खतरा है इसलिए आज एसएसपी ऑफिस पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।