मेरठ: 12 घंटे में दो मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, ये बदमाश गिरफ्तार
-
मेरठ में 12 घंटे में दूसरी मुठभेड़
-
चीनी व्यापारी से लूट करने वाले दूसरे बदमाश तुषार के साथ भी मुठभेड़
-
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली साढ़े तीन लाख बरामद
-
पिछले सप्ताह चीनी व्यापारी से लूट में शामिल था बदमाश
-
मुठभेड़ परतापुर थाना पुलिस के साथ हुई
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि परीक्षितगढ़ निवासी चीनी व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश अब परीक्षितगढ़ किठौर मार्ग पर लूट की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने किठौर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान मवाना की तरफ से आ रहे अपाची व स्प्लेंडर बाइक सवार चार लोगो पर पुलिस को शक हुआ शक के चलते पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा भी दिया लेकिन युवकों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा फायरिंग की जिसमे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त के पैर में गोली लग गई , घायल अभियुक्त को तत्पश्चात ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
बता दें गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम तुषार ग्राम नगला मुख्तारपुर का रहने वाला बताया है साथ ही बताया कि वह लूट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है जो मेरठ में कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त के पास से कंकरखेड़ा व थाना परीक्षितगढ़ में हुई घटना के संबंध में भी ₹3 लाख 34 हजार रुपए बरामद किए गए हैं साथ ही एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल ,32 बोर मय, दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।