बोतल रिसाइकल करने की मशीन में फंसा युवक, मौके पर ही मौत
87 Views
इंचोली थाना क्षेत्र के ग्राम मसूरी के निकट स्थित इको केयर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में बोतलों को रिसाइकल करने का कार्य किया जाता है। फैक्ट्री में गांव महल निवासी लगभग 17 वर्षीय निखिल पुत्र अजय कार्य करता है गुरुवार को निखिल जब काम पर पहुंचा तो किसी वजह से वह मशीन में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही मौत की सूचना पर मजदूरों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद भी फैक्ट्री का मालिक मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर तक मशीन पर ही लटका रहा। मौके पर इंचोली थाना पुलिस तथा लावड़ चौकी पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।