प्रेमी युगल की जान खतरे में, प्रेमिका का भाई बना जान का दुश्मन
- प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार
- प्रेमिका का भाई दे रहा है जान से मारने की धमकी
- थाना टीपी नगर पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
- एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
प्रेमी युगल ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। और अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि प्रेमिका का भाई उन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही प्रेमी युगल ने थाना टीपी नगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। बता दे 25 अप्रैल 2022 को प्रेमी युगल ने भाग कर मंदिर में शादी की थी। जिसमें लड़की के घरवाले खुश नहीं थे और बार-बार मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रेमी युगल ने एसएसपी को एप्लीकेशन लिखते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। इस पर एसएसपी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।