चीन ने आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री के आसपास कोरोना लॅाकडाउन लगा दिया है। यह फैक्ट्री झेंगझोऊ एयरपोर्ट एकानमी जोन में स्थित है। कोरोना की आशंका के चलते कर्मचारी फैक्ट्री छोड़कर भागने लगे हैं। ताइवान की टेक कंपनी फॉक्सकॉन यहां आईफोन का एक बड़ा प्लांट चलाती है. समाचार एजेंसी
एएफपी के मुताबिक आज 2 नवंबर को फॉक्सकॉन के लिए सात दिन का स्टेटिक मैनेजमेंट लागू कर दिया गया है। स्थानीय संदर्भ में स्टेटिक मैनेजमेंट का मतलब लॉकडाउन है। बता दें कि चीन के कई अन्य इलाकों में भी कोरोना लॉकडाउन लगाया गया है। वुहान शहर के आधे इलाके में लॉकडाउन पहले से ही चल रहा है।