उत्सव रास पर हंगामा, बदले न जाने पर महिला ने साड़ी में आग लगाई
-
करवा चौथ से पहले खरीदी गई थी साड़ी
-
सात दिन में कपड़े बदलने का प्रावधान है उत्सव रास पर
-
महिला का आरोप-अगले ही रोज साड़ी नीचे से फट गयी
-
महंगी साड़ी का यह हाल देख महिला तमतमाई
-
बेगमपुल रोड पर साड़ी रखकर लगा दी आग
-
आग लगाने के बाद महिला पैसे वापसी की जिद पर अड़ी
-
मीडिया को लेकर पहुंची थी महिला, पुलिस की मौजूदगी में हंगामा
मेरठ बेगमपुल स्थित उत्सव रास पर एक साड़ी बदलने को लेकर खासा हंगामा हुआ। करवाचौथ से पहले लेकर गई साड़ी बदलने आज महिला वहां पहुंची थी। खास्ता हाल इस साड़ी को वह बदलना चाहती थी जिससे उत्सव रास मालिक ने बदलने से इनकार कर दिया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रतिष्ठान के कर्मचारी ने बिल फाड़ दिया जिस पर महिला ने बाहर निकल कर मुख्य सड़क पर साड़ी को आग के हवाले कर दिया। इससे वहां कुछ समय के लिये यातायात बाधित हो गया। पुलिस की मौजदूगी में महिला ने कहा कि करवाचौथ पर वह 5 हजार रुपये की साड़ी लेकर गयी थी, अगले ही दिन वह नीचे से फट गयी। उसे वह बदलने यहां पहुंची थी, उससे उत्सव रास के कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद महिला को साड़ी के पैसे वापस करा दिये गये।