मेरठ पहुंचे इमरान मसूद ने मायावती से की PM बनने की अपील
- BSP सहारनपुर के कट्टरवाद नेता इमरान मसूद मेरठ पहुंचे
- कुछ दिन पहले सपा छोड़कर हुए थे बसपा में शामिल
- मेरठ पहुंचे इमरान मसूद ने अखिलेश पर निशाना साधा
- इमरान मसूद बोले अखिलेश ढोंग करते हैं
सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कट्टरवाद नेता इमरान मसूद आज मेरठ पहुंचे। इमरान मसूद ने सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेता स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव जीत कर आए हैं। लेकिन मायावती का एक भी चुनाव ऐसा बता दीजिए जो उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर लड़ा हो मायावती ने एक भी चुनाव भाजपा के साथ मिलकर नही लड़ा उनके साथ मिलकर काम करने के लिए अखिलेश फिर भी तैयार नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि अखिलेश ढोंग करते हैं और मायावती हर काम को हकीकत में कर देती है दोनों में यही फर्क है । वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान इमरान मसूद ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीकरण ऐसे है अगर दलित और मुस्लिम एक साथ आ जाते हैं तो बीजेपी को उत्तर प्रदेश से साफ कर देंगे। साथ ही इमरान मसूद ने मायावती से मिले सम्मान पर आभार व्यक्त किया ।