त्यौहारों के बाद लखनऊ से दिल्ली तक तीन गूना रेल किराया वसूला गया
उत्तर प्रदेश

त्यौहारों के बाद लखनऊ से दिल्ली तक तीन गूना रेल किराया वसूला गया

100 Views
  • दीपावली के बाद घर से लौटना पड़ा भारी
  • रेलवे ने लागू की फ्लैक्सी योजना
  • टिकटों की मांग बढ़ने पर किराया भी बढ़ गया

दीपावली पर्व के बाद लखनऊ से दिल्ली तक ट्रेन का सफर यात्रियों की जेब पर भारी पड़ा।  यह सफर तीन गुना तक महंगा हो गया। त्योहार समाप्ति के बाद टिकटों की ऐसी मारामारी हुई कि वेटिंग के लिए भी लंबी कतार लग गई और यात्रियों को तय किराये से कहीं ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ा। तेजस, शताब्दी,  राजधानी ट्रेन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए तीन गुना ज्यादा किराया देना पड़ा।

आमतौर पर इन ट्रेनों में 800 से 1100 रुपये तक का किराया होता है, लेकिन फ्लेक्सी किराया लागू होने के चलते यात्रियों को 2500 रुपये देकर यात्रा करनी पड़ी। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में फ्लैक्सी किराया लागू किया है, इसका मतलब ये है कि जैसे-जैसे टिकटों की बुकिंग बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे किराया भी महंगा होता जाता है। त्योहारों के दौरान अक्सर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। ऐसे में रेलवे इस अवसर का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा करती हैं।

दीपावली का त्योहार होने के वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घर गए हुए थे, ऐसे में वापसी के समय अचानक से रेलवे टिकटों की मांग बढ़ गई। दीपावली मनाने के बाद दिल्ली और मुंबई वापसी के लिए सीटों की मारामारी शुरू हो गई। वेटिंग में भी लंबी लाइन लग गई। जहां मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का आकंड़ा 144 तक पहुंच गया तो वहीं दिल्ली की ट्रेनों के लिए 125 तक की वेटिंग देखी गई। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के साथ हवाई किराये में बढ़ोतरी हो गई।

त्योहार के बाद लखनऊ से मुंबई जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी चेयरकार, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल के अलावा कैफियत, वैशाली, राजधानी, काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के साथ हवाई किराया भी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *