दिवाली से पहले नकली मावा बरामद, सरधना से ले जाया जा रहा था दिल्ली
- मेरठ खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने बरामद किया मिलावटी मावा
- 4500 किलो मिलावटी मावा बरामद
- मावा सरधना से ले जाया जा रहा था दिल्ली
- मावे के नमूनों को विश्लेषण के लिए भेजा गया
मेरठ में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने गुरुवार को मिलावट के शक में 4500 किलो मावा बरामद किया है, जिसके 10 नमूने लेकर नष्ट करा दिया गया।
यह मावा कैंटर में सरधना से दिल्ली ले जाया जा रहा था। बिजली बंबा पुलिस चौकी द्वारा दी गई सूचना के बाद एफएडीए की टीम ने मावे को पकड़ा। अभिहित अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार गंगवार के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत चार टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बरामद किया गया मावा ग्राम कालंद, तहसील सरधना से दिल्ली जा रहा था। प्रथम दृष्टया कैंटर में मावा अवस्था में भंडारित था, ऐसे में मिलावट का शक हुआ। वहीं निरीक्षण के दौरान मावा के 10 नमूने संग्रहीत किए गए। नमूनों को विश्लेषण के लिए राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ, भेजा जा रहा है।