विधानसभा चुनाव की आहट के बीच अखिलेश को झटका, इमरान मसूद बसपा में गये
उत्तर प्रदेश सहारनपुर

विधानसभा चुनाव की आहट के बीच अखिलेश को झटका, इमरान मसूद बसपा में गये

153 Views

विधानसभा चुनाव की आहट के बीच समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इमरान मसूद ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। इमरान मसूद ने साइकिल की सवारी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। इमरान मसजूद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मिले और बाहर आने के बाद उन्होंने बसपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया। बसपा कार्यालय से बाहर आकर मसूद ने कहा, समाजवादी पार्टी में सम्मान मिला या नहीं, यह सभी जानते हैं।

इमरान मसूद का कहना है कि मुसलमानों ने सपा को खूब वोट दिया, फिर भी सरकार नहीं बन पाई। ऐसे में अगर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कोई विकल्प है, तो वह बहुजन समाज पार्टी ही है। संकेत मिल रहे हैं कि इमरान मसूद बसपा के टिकट पर परिवार के किसी सदस्य को मेयर का चुनाव भी लड़वा सकते हैं। मायावती को पश्चिमी यूपी के लिए जो बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश थी, वह अब पूरी हो गई है। इमरान मसूद को मुस्लिम समुदाय तो वोट देता ही है, साथ ही अन्य धर्मों और वर्गों की जनता भी उन्हें पसंद करती है। ऐसे में मायावती इमरान मसूद के जरिए सहारनपुर में अपनी जमीन पक्की करने की कोशिश कर रही हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के बाद दलित और मुस्लिम मतदाता एकजुट हो जाएंगे और बसपा को यहां जीत हासिल करने में आसानी होगी। माना जा रहा है कि इमरान मसूद और बीएसपी, दोनों के ही लिए यह समझौता फायदेमंद साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *