भाजपा विधायक बंशीधर बोले-धन चाहिये तो लक्ष्मी को पटाओ
BREAKING उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

भाजपा विधायक बंशीधर बोले-धन चाहिये तो लक्ष्मी को पटाओ

121 Views
  • उत्तराखंड से भाजपा विधायक हैं बंशीधर भगत
  • हिंदू धर्म का खुल कर उड़ाया मजाक
  • भगवान शिव व विष्णु तक को भी नहीं बनाया मजाक का पात्र
  • मौजूद लोगों ने विधायक की “बकवास” पर लगाये ठहाके

हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वालों में उत्तराखंड के भाजपा विधायक बंशीधर भगत का नाम भी जुड़ गया है। विधायक बंशीधर का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हल्द्वानी के एक कार्यक्रम में वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ, शक्ति के लिए दुर्गा को पटाओ और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ।

इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा कि आज बालिकाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। वैसे तो मैं एक बात आपको बता दूं कि डॉक्टर साहब ने अभी बहुत विस्तार से बताया है। भगवान ने आपका पक्ष दिया है, विद्या मांगो तो पहले सरस्वती को पटाओ. बल मांगो या फिर शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ, यानि विद्या भी उनसे मांगों और बल भी उनसे मांगों। अब अगर धन मांगना है तो लक्ष्मी को पटाओ.” । भाजपा विधायक के इस विवादित बयान पर वहां मौजूद लोग भी ठहाके मारते नजर आये।

देखिये वह वायरल वीडियो-👇

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि आदमी के पास हैं क्या, एक शिवजी हैं वो पहाड़ में पड़े हुए हैं. कपड़े है नहीं, ऊपर से सिर एक सांप रखा हुआ है। गंगा जी और वर्षा से सिर धो रहे हैं। एक विष्णु भगवान हैं, वह समुद्र की गहराई में छिपे हुए हैं। दोनों की आपस में कभी बात भी नहीं होती। तो महिला सशक्तिकरण तो पूर्व से ही भगवान ने किया है। मैं पीएम के नेतृत्व में अपनी बच्चियों का भविष्य उज्जवल हो ये कामना करता हूं.” इस दौरान उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *