एक तरफ कार तो दूसरी ओर स्कूटर डूबा नाले में
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

एक तरफ कार तो दूसरी ओर स्कूटर डूबा नाले में

86 Views
  • बारिश के दौरान खेमा हलवाई के पुत्र आकाश की कार समाई गढ्डे में
  • घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने आकाश की जान बचा ली
  • नगर निगम की टीम सोचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे
  • 10 बार लिखित में शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नही हुई
  • दूसरा मामला मेरठ के हापुड़ चुंगी पर बन रहे नाले की पुलिया के निर्माण कार्य का है

बारिश के दौरान खेमा हलवाई के पुत्र आकाश की कार पुरानी मोहनपुरी और सुभाष नगर के बीच से गुजर रहे 10 फीट नाले में गिर गई। हादसे के दौरान आकाश ने कार का शीशा खोल रखा था जिसके चलते घटनास्थल पर मौजूद लोग आकाश को नाले में डूबता हुआ देख नाले में कूद गए और किसी तरह आकाश की जान बचा ली लेकिन नगर निगम की टीम सोचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। जिसके बाद पार्षद और भाजपा नेता उत्तम सैनी ने निगम अधिकारी को फोन किए। घटना के 1 घंटे बाद निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अनीस अहमद तो घटनैस्थल पर पहुंचे लेकिन प्रशासनिक सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। निर्माण विभाग के एक जई और कर्मचारी ही मौके पर रहे। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि ये नगर निगम की नाकामी है नगर आयुक्त को 10 बार लिखित में शिकायत की गई है उसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई ,अमित शर्मा और मदनलाल जई को बार बार बेरिकेटिंग लगाने के लिए कहा गया लेकिन बेरिकेटिंग नही लगवाई गए जिसके चलते युवक की कार 10 फीट गहरे नाले में जा गिरी।

वहीं दूसरा मामला मेरठ के हापुड़ चुंगी पर बन रहे नाले की पुलिया के निर्माण कार्य का है जहाँ जनता की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था ना होने पर एक व्यक्ति स्कूटर सहित ही नाले में गिर गया नाले में गिरने के बाद स्कूटर सवार व्यक्ति डूबने लगा मगर गनीमत रही के हादसे के वक्त आसपास के लोग मौजूद थे जिस कारण स्कूटर सवार युवक को नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया।लोगो का कहना है की इस खुले नाले में आये दिन हादसे होते रहते है शायद नगर निगम किसी बड़ी घटना के इंतजार में है तभी नगर निगम की कुंभकर्ण की नींद टुटेगी। देखिए स्कूटर सवार घायल मनोज से मिली जानकारी । हमारी विडियोज को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें शेयर करें और फर्स्ट bite tv को सब्सक्राइब करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *