नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, कल तीन बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था। इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी। मुलायम सिंह के निधन पर पीएम मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है।
गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था। उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सोमवार सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह यादव के निधन की पुष्टि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर की. सपा ने ट्वीट कर लिखा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव.”
इस बीच, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।