अहमदाबाद में Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा ।।
BREAKING देश-विदेश

अहमदाबाद में Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा ।।

116 Views

कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात करेंगे और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *