औरंगाबाद में लाठी डंडों का खुलकर इस्तेमाल, वीडियो वायरल, कई घायल
112 Views
- थाना भावनपुर के औरंगाबाद की घटना
- तीन दिन पहले बच्चों में हुआ था झगड़ा
- बड़ों ने किसी तरह मामला करा दिया था शांत
- शनिवार की सुबह प्रधान व पूर्व प्रधान फिर आये आमने सामने
- लाठी डंडों का जमकर हुआ दोनों तरफ से इस्तेमाल
- फायरिंग के भी दोनों पक्षों ने लगाये आरोप
मेरठ के औरंगाबाद गांव में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी आज बड़ों में लाठी डंडों व फायरिंग तक जा पहुंची। गांव के पूर्व व मौजूदा प्रधान पक्ष के लोगों में दोनों ही तरफ से हथियारों व लाठी डंडों का खुलकर इस्तेमाल किया गया। इससे कई लोग घायल हुए हैं। आज एक पक्ष खून से लथपथ हालात में एसएसपी दफ्तर पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। पहले देखिये किस तरह दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडों का इस्तेमाल किया गया