नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली दिल्ली में आयोजित की है। रामलीला ग्राउंड में होने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग जुटे हैं। दिनों दिन बढ़ती जा रही महंगाई व कुछ कारपोरेट घरानों की आय में बेतहाशा वृद्दि को लेकर कांग्रेस भाजपा के केंद्र सरकार व पीएम मोदी की घेरने की कोशिश में लगी है। राहुल गांधी गौतम अडानी को पीएम मोदी का दोस्त कह कर संबोधित करते रहे हैं। रैली से पूर्व राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की एनडीए सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त. आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं.हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.”।