अधिवक्ता अरविंद सिंह की पिटाई करने वाले को अधिवक्ताओं ने घेरा, पिटाई, हंगामा
उत्तर प्रदेश मेरठ

अधिवक्ता अरविंद सिंह की पिटाई करने वाले को अधिवक्ताओं ने घेरा, पिटाई, हंगामा

Spread the love
120 Views
  • 18 अगस्त को अधिवक्ता अरविंद सिंह की चैंबर में की थी जमकर पिटाई
  • अरविंद सिंह ने चीनू व दीप्ति चौधरी के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट
  • मंगलवार को चीनू किसी अन्य मामले में लाया गया था कोर्ट
  • अधिवक्ताओं ने घेरकर उसकी की पिटाई
  • बामुश्किल किसी तरह पुलिस ने उसे वकीलों के चंगुल से बचाया

मेरठ कचहरी में आज खासा हंगामा खड़ा हो गया। एक अधिवक्ता अरविंद सिंह के चैंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने के आरोपी को आज  कचहरी में वकीलों ने घेर लिया और जमकर उसकी ठुकाई की। इसके चलते कई घंटे तक कचहरी में हंगामे व अफरातफरी की स्थिति बनी रही। इस पूरे मामले में एक बार फिर से चर्चित अधिवक्ता दीप्ति चौधरी का न सिर्फ नाम आया बल्कि उसके साथ ही मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी चीनू उर्फ सुमित चौधरी निवासी अम्हेड़ा आदिपुर थाना गंगानगर व दीप्ति चौधरी निवासी तेज विहार रोहटा  रोड थाना कंकरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व दोनों को ही कचहरी परिसर से  पुलिस ने बमुश्किल निकालकर अपनी गिरफ्त में लिया।दरअसल, गंगानगर डिफेंस कालोनी निवासी अधिवक्ता अरविंद चौधरी ने 18 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनके साथ चेंबर पर अधिवक्ता दीप्ति चौधरी उसके साथी चीनू उर्फ सुमित चौधरी ने मारपीट की थी। इस दौरान तमंचा भी अरविंद चौधरी पर तान दिया गया था। कचहरी चैंबर में हुई इस पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो गया था। देखिये पहले वह वीडियो ( मारपीट करते वीडियो)
आज कंकरखेड़ा के एक मामले में चीनू उर्फ सुमित चौधरी को कचहरी लाया गया था। जैसे ही इसकी सूचना अधिवक्ताओं को मिली उन्होंने चीनू व दिप्ती चौधरी को घेर लिया। यहां उसकी जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने बामुश्किल किसी तरह उसकी जान बचाई। इस दौरान दिप्ती चौधरी से भी मारपीट की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *